मध्य प्रदेश उप चुनावों की सबसे चर्चित सीटों में एक सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू मंगलवार को प्रचार के दौरान एक घर के किचन में पहुंच गईं। उन्होंने घर की महिलाओं के साथ न केवल खाना बनवाया, बल्कि बाद में परोस कर घर के लोगों के साथ बैठकर खाना खाया और खिलाया भी। सागर की सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव मैदान में हैं पारुल साहू।
कांग्रेस उम्मीदवार पारुल साहू ने खाना बनवाने के बाद बैठकर भोजन भी किया।
चुनाव में जनता का वोट पाने और जीत के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। प्रत्याशी गली मोहल्लों सड़कों तक ही सीमित नहीं रहे वह वोट मांगने के लिए लोगों की किचिन (चौका) तक में दखल दे रहे हैं।
ताजा मामला सागर जिले का है, जहां जैसीनगर में कमलनाथ की सभा के बाद सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू प्रचार पर के लिए निकलीं तो एक मकान में खाना बन रहा था, जहां पारुल साहू ने किचन में पहुंचकर पहले तो उनके खाना बनाने में मदद की। इसके बाद उनके परिवार के साथ वह भी खाना खाने बैठ गईं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।