मध्य प्रदेश से चलेंगी 6 और नई ट्रेन, प्रदेश वासियों को होगी सुविधा, देखें पूरा शेड्यूल

Posted By: Himmat Jaithwar
10/14/2020

भोपाल: दिवाली में घर जाने के लिए यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश वासियों को बड़ी राहत दी है. दिवाली में यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके, इसलिए भारतीय रेलवे प्रदेश से 6 और नई ट्रेनों को चलाएगा. जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से की जाएगी. वहीं, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 5 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों से सामान्य की अपेक्षा 10 से 30 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जाएगा. अधिक जानकारी यात्री टिकट काउंटर से पता कर सकेंगे. इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई.

भारतीय रेलवे की तरफ से इन स्पेशल ट्रनों को चलाया जाएगा-
1- विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी.
2-विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती स्पेशल हफ्ते में 5 दिन चलेगी.
3-जयपुर-हैदराबाद सुपर फास्ट स्पेशल हफ्ते में 5 दिन चलेगी.
4-एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी.
5-मुंबई-एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस हफ्ते में एक बार चलेगी.

Video: हाथी पर योग करना योगगुरू बाबा रामदेव को पड़ गया भारी

वहीं, बलसाड़-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार चलेगी. जबकि पुरी- बलसाड़ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से प्रति रविवार चलेगी. ये ट्रेन  सूरत, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी (साउथ), शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झरसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, आंगुल, तेलचर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी.



Log In Your Account