ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित समर्थक विधायक इस्तीफा देंगे: नहीं माने महाराज

Posted By: Himmat Jaithwar
3/10/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का गिरना तय हो गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक आज इस्तीफा देंगे और उसके बाद राज्यपाल के सामने परेड कराई जाएगी। खबर पुख्ता हो गई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह और नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद यू टर्न लेने के मूड में नहीं है। 

नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया 
ऑपरेशन लोटस के मुख्य किरदारों में से एक पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 'बीजेपी में सभी का दिल से स्वागत है। हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ रखते हैं, सिंधिया जी बहुत बड़े नेता हैं, उनका निश्चित रूप से स्वागत है।' मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के एक ग्रुप के बेंगलुरु में होने की बात पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा- 'दुश्मनों के तीर खाकर दोस्तों के शहर में, उनको किस-किस ने मारा ये कहानी फिर कभी।'

ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस में मचे घमासान पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा- जो सही कांग्रेसी है वो कांग्रेस में ही रहेगा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- 'हमने सिंधिया जी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कहा जा रहा है कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई।'



Log In Your Account