भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रूस में फंसे प्रदेश के 62 छात्रों को भारत लाने का प्रबंध करने के लिए विदेशमंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते छात्र परेशान हैं। भारत सरकार को इन्हें वापस लाने की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
सिंह ने कहा कि ये छात्र प्रदेश के बालाघाट, जबलपुर, इंदौर, सागर, ग्वालियर, उज्जैन, अनूपपुर, विदिशा, बड़वानी, भोपाल, नरसिंहपुर और खंडवा जिलों के हैं। इसके अलावा 92 छात्र छत्तीसगढ़ के हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस समय रूस में भारत के कुल 295 छात्र हैं, सभी के लाने की समुचित व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।
जिला प्रशासन को सौंपा भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल
राज्य शासन ने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर को प्रशासकीय कार्य सुविधा और जन-स्वास्थ्य की दृष्टि से जिला कलेक्टर के अधीन जिला प्रशासन को सौंप दिया है। इस हॉस्पिटल को राज्य स्तरीय कोविद-19 उपचार संस्थान चिन्हांकित कर अधिग्रहीत किया गया है। अब इस अस्पताल में गैस पीड़ितों का इलाज नहीं होगा।
राजभवन भी गरीबों को प्रतिदिन उपलब्ध करवा रहा भोजन
राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर राजभवन द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीबों को नगर निगम के माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा है। राजभवन में इस कार्य के लिए प्रतिदिन भोजन के 100 पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं। राज्यपाल ने सभी मोहल्ला और उत्सव समिति के अध्यक्षों से अपील है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समाज के वंचित वर्ग की सहायता करें। उन्होंने आग्रह किया है कि समर्थ लोग आर्थिक रूप से और भोजन, दवाई आदि प्रदाय में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस सेवाभावी कार्य से देश और समाज के प्रति वे अपना कर्तव्य पूरा करेंगे। संकट की इस घड़ी में योगदान देने की आत्म-संतुष्टि भी प्राप्त करेंगे।