गुना। सुभाष काॅलोनी स्थित शिव मंदिर में 12-13 अक्टूबर की दरमियानी रात को चोरी हो गई। चोर दान पेटी तोड़कर उसमें रखे करीब 20-25 हजार रुपए चुरा ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला तोड़ा। इसके बाद उन्होंने तिजारी का ताला तोड़ा। उसमें रखे पैसों को पास में रखे एक बोरे में भर लिए। इस बोरे में पुराने फूल व मालाएं रखी थी। इन्हें चोरों ने मंदिर परिसर में ही गिरा दिया। यह घटना रात 2 से 4 बजे के बीच थी। इस घटना में दो चोर शामिल थे। बीते कुछ माह के दौरान मंदिर चोरों के निशाने पर रहे हैं।