हंगामे के दौरान, कुछ कार्यकर्ता रोकने की भी कोशिश करने में लगे रहे, लेकिन महिला कार्यकर्ता के साथ आई तीन महिलाओं को भी जमकर पीटा गया. वे भी पार्टी वर्कर थी.
देवरिया विधानसभा से भाजपा के जनमेजय सिंह विधायक थे. उनकी असमायिक मौत के बाद यह सीट खाली चल रही थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. यहां से कांग्रेस पार्टी ने एक कार्यकर्ता मुकुंद भास्कर मणि को उम्मीदवार घोषित किया है, जिसको लेकर आज पार्टी कार्यालय पर बैठक चल रही थी. जिसके दौरान महिला कार्यकर्ता पहुंची और गुलदस्ता देकर सम्मानित करने के बहाने उसे फेंककर राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक को दे मारा.
महिला नेता तारा देवी ने बताया, "वे चार साल से पार्टी की सदस्य हैं. महिला नेता आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर पर रेप का आरोप हैं. उसे टिकट देकर गलत हुआ है, हम चाहते हैं कि साफ सुथरे छवि के लोगों को टिकट दिया जाए." यही बात करने के लिए महिला नेता तारा यादव सचिन नायक के पास पहुंची थीं, जहां पर यह हंगामा हुआ है.
वहीं, महिला नेता तारा देवी ने कहा कि उन्होंने सचिन नायक को नहीं मारा है. वह बात करने और पूछने गयी थी कि ऐसे लोगो को टिकट क्यो दिया गया है. इस दौरान, वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "कैसे ये बीमार मानसिकता के लोग राजनीति में आ गए? हम इस मामले पर संज्ञान लेंगे."