पूर्व सीएम कमलनाथ का सिक्योरिटी गार्ड कोेरोना संदिग्ध, भर्ती

Posted By: Himmat Jaithwar
3/29/2020

भोपाल। पत्रकार श्री केके सक्सेना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो सभी लोग संदिग्ध माने जा रहे हैं जो कमलनाथ की उसी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे, जिसमें कमलनाथ ने इस्तीफा दिया। अब कमलनाथ के सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसे सर्दी खांसी की शिकायत है। कोरोना वायरस का संदेह जताया जा रहा है। 
मुरैना अस्पताल में एक सुरक्षाकर्मी को खांसी के साथ तेज बुखार आने पर भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस का ये जवान एक सप्ताह पहले ही भोपाल से मुरैना आया। भोपाल में ये जवान सीएम कमनलाथ की सुरक्षा में तैनात था। जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री का सुरक्षाकर्मी भोपाल से जब मुरैना लौटा तो ठीक था। इसके एक दिन बाद उसे सर्दी जुकाम हुआ। शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया। 

सुरक्षाकर्मी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इधर, जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिल्ली और आसपास के जिलों से आने वाले लोगों को स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा। जिले में अभी तक 2500 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 25 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राहत की बात ये है कि एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला।



Log In Your Account