आरबीआई के सामने 34 मीटर में मेट्रो का पहला गर्डर लॉन्च, दो पिलर को जोड़ने के लिए एक माह में लगाए 12 सेगमेंट

Posted By: Himmat Jaithwar
10/11/2020

भोपाल। आरबीआई के सामने मेट्रो के पहले गर्डर की लॉन्चिंग का काम पूरा हो गया है। एक माह पहले 9 सितंबर को गर्डर लॉन्च करने के लिए लॉन्चर लगाया गया था। इसके साथ ही गर्डर के सिगमेंट बिछाने का काम शुरू हुआ। एक महीने में 12 सेगमेंट की लॉन्चिंग की गई।

इसमें 10 सिगमेंट की लंबाई 3-3 मीटर और 2 सेगमेंट की लंबाई 2-2 मीटर है। इस तरह 34 मीटर दूर स्थित दो पिलर को आपस में जोड़ने के लिए बिछाए गए गर्डर में 12 सिगमेंट लगाए गए हैं। एक गर्डर का औसत वजन 40 टन है।

कान्हा सैंया में स्थित फैक्टरी में यह सिगमेंट बन रहे हैं। गर्डर की लान्चिंग के बाद अंदर तार से इन्हें स्ट्रेच कर वास्तविक शेप लाया जाएगा। शेप में आने के बाद हाइड्रोलिक मशीनों से लोड टेस्टिंग होगी। फील्ड में काम कर रहे मेट्रो के इंजीनियरों के अनुसार पहला स्लैब पूरा होने में एक माह लग गया। लेकिन इसके बाद एक-एक स्लैब एक-एक सप्ताह में बिछ जाएंगे। स्टेशन-आरबीआई के सामने मेट्रो स्टेशन का एक छोर होगा। दूसरा छोर बीडीए ऑफिस के सामने है। मेट्रो का अगला स्टेशन सुभाष नगर रेलवे क्रासिंग पर होगा।

अड़चन-सुभाष नगर क्रॉसिंग के पास आजाद नगर झुग्गी बस्ती व एमपी नगर जोन-2 में पेट्रोल पंप की शिफ्टिंग का मामला नहीं सुलझने से यहां पिलर तैयार नहीं हो पा रहे हैं।



Log In Your Account