नई दिल्ली । टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट्स देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की घोषणा की है। Reliance Jio ने इससे पहले अपने सभी प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए चुनिंदा प्लान्स के साथ डबल डाटा बेनिफिट्स देने की घोषणा की थी। Reliance Jio Fiber के यूजर्स को हर प्लान के साथ ये ऑफर दिया जा रहा है। Reliance Jio ने अपने ट्वीट में लिखा है, आपको कनेक्टेड रखने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए, इसलिए हम आपको डबल डाटा बेनिफिट्स ऑफर कर रहे हैं। इस समय कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है और सभी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। जिसे देखते हुए कंपनी ने ये ऐलान किया है।
Jio Fiber को पिछले साल 5 सितंबर को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च किया गया था। इसे देश के 1,100 शहरों में एक साथ लॉन्च किया गया था। Jio Fiber के प्लान 699 रुपये से शुरू होकर 8,499 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर की जा रही है। यूजर्स को हर Jio Fiber के प्लान मंथली और लॉन्ग टर्म्स दोनों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन सभी प्लान के साथ यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट्स ऑफर किया जा रहा है।