भोपाल। भोपाल के हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर के पास 32 साल के एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। बताया जाता है कि तीन दिन पहले उसका इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों से झगड़ा हो गया था। उन्होंने उसके माता-पिता से मारपीट भी की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर की थी। इसको लेकर आरोपी उसे धमका रहे थे। इधर, काउंटर मामला होने के कारण वह मानसिक तनाव में बताया जाता है। हालांकि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
एएसआई जीआरपी हबीबगंज श्रीसेन शुक्ला ने बताया कि गुरुवार रात रेलवे से गणेश मंदिर के पास पटरियों पर एक गंभीर घायल के होने के सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर एक युवक पड़ा मिला। उसका एक पैर कट चुका था। रेलवे ने बताया कि वह एक ट्रेन के सामने आ गया था। पुलिस ने तत्काल उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया गया। देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पंचशील नगर निवासी 32 साल के मुकेश अहिरे पिता एकनाथ अहिरे के रूप में हुई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले इलाकों के बदमाशों ने उसके भाई और माता-पिता से मारपीट की थी। पुलिस ने इसमें काउंटर मुकदमा दर्ज किया था। इसी को लेकर तनाव में था।
पीएम नहीं हो पाया
एएसआई शुक्ला ने बताया कि देर रात मृतक की शिनाख्त हो सकी। सुबह उसके परिजनों से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक वे अस्पताल नहीं पहुंचे थे। पुलिस सुबह करीब साढ़े 8 बजे से परिजनों का इंतजार कर रही थी, ताकि पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके।
पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला था
पंचशील नगर में तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। बताया जाता है इसमें मुकेश के भाई और माता-पिता से भी बदमाशों ने मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर उनका इलाके में जुलूस निकाला था। इतना ही नहीं पुलिस ने सभी बदमाशों की गुंडा फाइल खोल दी है। इधर, एएसआई शुक्ला ने बताया कि ऐसी बातें सामने आई हैं, लेकिन हकीकत का पता परिजनों के बयानों के बाद ही चल पाएगा। परिजनों के बयान होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।