महेश्वर। खासगी ट्रस्ट के अधीन लगभग 250 साल पुरानी 102 परिसंपत्तियों की अब शासन देख-रेख करेगा। इनका निर्माण देवी अहिल्याबाई होलकर के जमाने में हुआ था। इनमें किला, घाट, छतरियां, कुएं, बावड़ी आदि शामिल हैं। गुरुवार दोपहर 12.50 बजे मंडलेश्वर एसडीएम संघप्रिय ने महेश्वर स्थित राजबाड़ा पहुंचकर ट्रस्ट डीड में उल्लेखित परिसंपत्तियों का कब्जा लिया। 10 मिनट में प्रक्रिया पूरी कर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज दिया। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने खासगी ट्रस्ट को देखभाल के लिए मिली देश के 26 राज्यों की 250 संपत्तियों को बेचने को गलत मानते हुए सौदे शून्य करने व शासन को कब्जे में लेने के आदेश दिए थे। कब्जे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसडीएम ने ट्रस्ट के स्थानीय प्रबंधक संजय रावत से यहां चल रहे कामों की जानकारी भी ली।
ये हैं हालात : किराए पर हैं होटल-दुकानें
प्रबंधक रावत ने बताया कि वर्तमान में देवी अहिल्याबाई की राजगादी, राजबाड़ा परिसर व किला परिसर दर्शनार्थियों के लिए बंद है। होटल अहिल्या फोर्ट की बुकिंग भी बंद है। लिंगार्चन पूजा भी 11 की जगह 2 ब्राह्मण ही करवा रहे हैं। अहिल्या फोर्ट, हेरिटेज होटल, रेवा सोसायटी व अन्य छोटी दुकानें ट्रस्ट ने किराए पर दी हैं। किला परिसर व घाट क्षेत्र में फोटो शूट करने वालों से 1500 रुपए चार्ज लिया जाता है। ड्रोन कैमरे से शूटिंग की अनुमति एसडीएम कार्यालय से मिलती है।