रतलाम । रतलाम के समीप करमदी रोड पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा द्वारा गुरुवार को अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड के रिमेडियेशन उपरांत बनाए गए अटल उद्यान की लागत 1 करोड़ 93 लाख रुपए है। इससे लगभग 2.5 हेक्टेयर में निर्मित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,प्रदीप उपाध्याय,शांतिलाल पाटीदार,बजरंग पुरोहित, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त सोमनाथ झरिया, नीलेश गांधी,नितिन लोढा, प्रेम उपाध्याय, अशोक जैन लाला, राकेश परमार, मयूर पुरोहित, नंदकिशोर पंवार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि अब विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जा रहा है। पूर्व के इस दुर्गंधयुक्त स्थान को अब सुंदर उद्यान में बदल दिया गया है जो सराहनीय है। शासन हर नागरिक के विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।
श्री डामोर ने विधायक श्री काश्यप की विकास की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि विधायक के पास विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। रतलाम शहर में बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य अभियान को पूरे प्रदेश में अपनाया गया है। इसके साथ ही रतलाम मेडिकल कॉलेज जो कि मालवा क्षेत्र की अद्भुत उपलब्धि है, उक्त कालेज की रतलाम में स्थापना में श्री काश्यप का योगदान उल्लेखनीय है।
विधायक चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास के क्षेत्र में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों से बड़े बदलाव दिख रहे हैं। रतलाम शहर के विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाया जाकर नए रतलाम की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।