रायपुर: रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में संविदा चिकित्सक वेतन विसंगति दूर करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. जिसके बाद संविदा चिकित्सकों ने सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. आज से संविदा चिकित्सक काम छोड़ वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सत्याग्रह करेंगे.
आपको बता दें कि पं.जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर के संविदा चिकित्सक पिछले आठ दिनों से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जब राज्य सरकार ने इनकी मांगें पूरी नहीं की तो ये लोग अस्पताल के बाहर बनी बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह करने बैठ गए हैं.
जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती ये लोग लगातार प्रतीमा के नीचे बैठकर सत्याग्रह करते रहेंगे. संविदा चिकित्सकों का कहना है कि ये लोग काम ठप कर देंगे. जिसकी जवाबदारी प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.