पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में 9 माह में 5 बाघों की मौत के बाद 6 महीने बाद खुले पार्क में सुखद खबर निकल कर सामने आई। जब पर्यटकों को टाइगर रिजर्व के अंदर बाघ सफारी में सैर कर रहे पर्यटकों को दिखाई दिया। वह रास्ते में ही चहल कदमी करते हुए निकल रहा था, इस दौरान सफारी रोककर पर्यटकों ने इस खास मौके को अपने मोबाइल कैमरे और कैमरे में कैद किया। बाघ करीब 10 मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। डर और रोमांच के बीच लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।
बिना कॉलर वाला बाघ सड़क पर आया।
हालांकि यह बाघ बिना रेडियो कॉलर के है, ऐसे में वह रहवास के लिए जगह ढूंढने निकल पड़ा है। इसलिए पर्यटक यह नजारा कैमरे में कैद कर रहे हैं। बता दें कि एक अक्टूबर से मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व भी एक अक्टूबर को खुल गया। हालांकि अभी क्षमता से आधे पर्यटकों को ही एंट्री दी जा रही है। साथ ही पार्कों में कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।