नई दिल्ली। भारत इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है। इस महामारी के संक्रमित लोगों की संख्या हजार से उपर निकल चुकी है। सरकार ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत के तमाम लोग आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं। भारतीय स्टार खिलाड़ियों के बीच 16 साल की महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।
आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही रिचा घोष ने कोरोना वायरस की जंग में भागीदारी निभाई है। उन्होंने 1 लाख रुपये का दान देकर अपनी तरफ से मदद की है। बंगाल की तरफ से खेलने वाली इस युवा ने बंगाल के मुख्यमंत्री फंड में कोविड 19 से संक्रमित लोगों की मदद से यह राशि दान में देने का फैसला लिया है।
16 साल के पिता ने 1 लाख रुपये का चेक सिलीगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट को दिया। रिचा ने कहा, जब सभी कोविड-19 के खिलाफ जंग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री सबसे मिलजुल इसके खिलाफ लड़ने की अपील कर रहे हैं। देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैंने थोड़ा सा योगदान देने का फैसला लिया।
भारतीय महिला टीम की ऑलराउडंर रिचा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए फाइनल मुकाबले में खेला था। शेफाली वर्मा और रिचा दोनों ही भारत की तरफ से खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं। फाइनल में भारतीय विकेटकीपर तान्या भाटिया के चोटिल होकर मैच से बाहर होने पर रिचा घोष को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। भारत ने यह मैच 85 रन से गंवाया था और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता था।
दिग्गजों ने बढ़ाया मदद का हाथ
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, सुरेश रैना ने अपनी -अपनी तरफ से कोरोना की जंग में योगदान दिया है। सचिन और गांगुली ने 50-50 लाख, रैन ने 52 लाख जबकि गंभीर ने 1 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है।