पत्नी मायके गई तो घर का पूरा सामान ले गया पति, बोला -17 साल पुरानी गलती सुधारना चाहता हूं

Posted By: Himmat Jaithwar
10/7/2020

भोपाल। अभी तक जिला विधिक प्राधिकरण में पति और पत्नी के झगड़ों के प्रकरण सामने आते थे, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला यहां आया है, जिसमें एक महिला ने पति पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि जब वह मायके में थी तो पति घर का सारा सामान उठा कर ले गया। अब नए घर का पता नहीं बता रहा। फोन लगाने पर वह कॉल भी नहीं उठा रहे। प्राधिकरण ने महिला द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो पुरुष ने फोन उठाया। प्राधिकरण ने पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया तो उसने कहा कि वह पत्नी की प्रताड़ना से परेशान है, इसलिए उसके साथ नहीं रह सकता।

जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि उनके यहां पर एक महिला ने आवेदन दिया था। इसमें उसने आरोप लगाए कि उसकी शादी को 17 साल हो गए। उनकी बेटी है, इसलिए पति प्रताड़ित करते थे। महिला ने अंतरजातीय विवाह किया था। बेटा न होने की वजह से ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे, जिससे वह पति के साथ अलग मकान लेकर रहती थी। एक दिन जब वह मायके गई तो पति उसके सूने घर का पूरा सामान ले गया। जब पति से इस बारे में बात की तो उसका कहना था कि वह 17 साल पहले की गई भूल को सुधारना चाहता है।

हर माह की 10 तारीख को 15 हजार देने पर सहमति
शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। हालांकि वह अपने दायित्वों का निर्वाह करने तैयार है। इस पर पति को पत्नी और बच्चे के भरण-पोषण के लिए 15 हजार हर माह की 10 तारीख को देने, पत्नी के लिए मकान और बच्ची के रहने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। साथ ही पत्नी ने जितने भी प्रकरण दर्ज कराए हैं, वह सब वापस लेगी। पति बच्चों से सुविधा के मुताबिक मिल सकेगा और घर घुमाने ले जाएगा।



Log In Your Account