नोटिस पर नोटिस! फिर भी महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा, जानें अब आगे क्या?

Posted By: Himmat Jaithwar
10/6/2020

भोपाल : निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा (IPS Purushottam Sharma) पत्नी से मारपीट मामले में महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए. 5 अक्टूबर को पुरुषोत्तम शर्मा को महिला आयोग ने किया तलब था. उनका का पत्नी से पिटाई करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया था. सोमवार को पूरा दिन महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा और महिला आयोग की सदस्य इंतजार करती रही, लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा और न ही उनका कोई प्रतिनिधि महिला आयोग पहुंचा. आयोग अब पुरुषोत्तम शर्मा को रिमाइंडर भेजेगा.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार (29 सितंबर) को सीनियर आईपीएस ऑफिसर पुरुषोत्तम को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी का निलंबन कथित तौर पर पत्नी के मारने के आरोप में हुआ है. हाल ही में आईपीएस का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए नजर आए हैं. 

वीडियो वायरल होने के बाद से प्रदेश सरकार ने पहले उन्हें पद से हटाकर गृह विभाग में अटैच कर दिया था. गृह विभाग ने वायरल वीडियो को लेकर उन्हें नोटिस भेजा था और जवाब भी मांगा और अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं राज्य महिला आयोग भी शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है, लेकिन अफसर के बच्चों अपने पिता के अलग-अलग राय रखते हैं.  

आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा (IPS Purushottam Sharma) के बचाव में उतरी बेटी ने अपनी मां को मानसिक रूप (Mental disorder) से बीमार बताया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और डीजीपी (DGP) को लिखे एक पत्र में देवांशी शर्मा (Devanshi Sharma) ने अपने पिता का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया है.



Log In Your Account