युवक ईयरफोन लगाकर बाइक चला रहा था; अचानक बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर से टकराए, तीन घायलों में दो की हालत नाजुक

Posted By: Himmat Jaithwar
10/6/2020

भोपाल के आईएसबीटी के सामने हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जाती है। पुलिस की मानें तो बाइक सवार ईयरफोन लगाए था। अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वे डिवाइडर से टकरा गए। हेलमेट नहीं पहने होने के कारण सिर पर गंभीर चोट आने से काफी खून निकल गया।

रोहित जेपी अस्पताल से परिजन को फोन करता रहा।
रोहित जेपी अस्पताल से परिजन को फोन करता रहा।

छोला मंदिर निवासी 25 वर्षीय रोहित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त आकाश और गोविंद के साथ सोमवार को छींद बाबा के दर्शन करने बाइक से गए थे। वहां से मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे भोपाल आ चुके थे। गाड़ी गोविंद चला रहा था। अभी हम सांची दुग्ध संघ से होते हुए आईएसबीटी तक पहुंचे ही थे, तभी अचानक बाइक डगमगाते हुए डिवाइडर से टकरा गई। हम तीनों बाइक से उछलकर इधर-उधर गिर गए। पीछे मुड़कर देखा तो गोविंद के सिर से खून बह रहा था और आकाश जमीन पर पड़ा था। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई थी। लोग मदद के लिए दौड़े और एंबुलेंस 108 को कॉल कर दिया। वह हम तीनों को जेपी अस्पताल ले आए। गोविंद के सिर से काफी खून मौके पर ही निकल गया था। यहां डॉक्टरों का कहना है कि उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति के बारे में डॉक्टर साफतौर पर नहीं बता रहे हैं। अब समझ में नहीं आ रहा, उसके पिता को क्या बताएं?

प्राइवेट कंपनी में काम करता है गोविंद

चांदबड़ निवासी मुन्नालाल ने बताया कि गोविंद दो भाइयों में सबसे छोटा है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उनसे बात की तो वह बस इतना ही पूछते रहे, बेटे को कहीं ज्यादा चोटें तो नहीं आईं। मैं अभी आ रहा हूं। उसके पास पहुंच जाऊंगा। उसे ज्यादा चोट तो नहीं लगी। ज्यादा तो नहीं लग गई।

मौके पर ही गोविंद के सिर से काफी मात्रा में खून निकल गया।
मौके पर ही गोविंद के सिर से काफी मात्रा में खून निकल गया।

आकाश को हमीदिया रेफर किया गया

हादसे में रोहित को सबसे कम चोटें आई हैं। उसे घुटने और माथे पर चोट हैं, जबकि आकाश के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे जेपी अस्पताल से हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। उसके सिर पर चोट है।

पुलिस को मौके से सड़क पर ईयरफोन ओर चश्मा मिले।
पुलिस को मौके से सड़क पर ईयरफोन ओर चश्मा मिले।

पुलिस हादसे का कारण यह बता रही

लोगों की सूचना मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस थाने का बल भी मौके पर पहुंच गया था। एसआई हरवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक किसी से टकराई नहीं है। वे खुद ही अचानक डिवाइडर से भिड़ गए थे। बाइक सवार कान में ईयरफोन लगाए था। चश्मा पहने हुए था।

एसआई ठाकुर ने आशंका जताई कि हो सकता है कि रातभर बाइक चलाने के कारण वह थक गया हो। अचानक से झपकी लगने के कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया हो। या फिर ईयरफोन के कारण बाइक चलाने में ध्यान भटक गया होगा। पुलिस को मौके से ईयरफोन और धूप का चश्मा भी मिला है। हालांकि पुलिस को घायलों और मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

पुलिसकर्मी घायलों के बारे में पता लगाने के लिए फोन करते रहे। सामान भी उठाकर बाजू में रखा।
पुलिसकर्मी घायलों के बारे में पता लगाने के लिए फोन करते रहे। सामान भी उठाकर बाजू में रखा।

पुलिस खुद ही उठाती रही सामान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को एंबुलेंस 108 से अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद मौके से मिले एक नंबर पर संपर्क कर घायलों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन नंबर पर बात नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार, वह रायसेन के बताए जाते हैं। हालांकि दोपहर तक पुलिस को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी थी। इधर, घटना के बाद सड़क पर पड़े जूते और अन्य सामान पुलिसकर्मी खुद ही समेटते नजर आए।



Log In Your Account