50% सिटिंग कैपेसिटी की इजाजत होगी, एक सीट छोड़कर बुकिंग होगी; सिनेमा हॉल में कोरोना अवेयरनेस पर 1 मिनट की फिल्म दिखानी होगी

Posted By: Himmat Jaithwar
10/6/2020

मुम्बई। कोरोना के बीच 7 महीने बाद खुल रहे मल्टीप्लेक्स के लिए सरकार ने मंगलवार को स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी। 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत होगी। लेकिन, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी।

हॉल के अंदर पैकेज्ड फूड की ही परमिशन होगी। सही वेंटिलेशन के इंतजाम करने होंगे। एसी का टेम्परेचर 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा। शो से पहले या इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस के लिए 1 मिनट की फिल्म दिखाना जरूरी होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने SOP जारी करते हुए कहा कि मल्टीप्लेक्स के टिकट ऑनलाइन बुक करने पर जोर दिया जाएगा, लेकिन सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में टिकट विंडो खुली रहेंगी।



Log In Your Account