इंदौर: प्रदेश में सभी उपचुनाव वाले जिलों में आचार संहिता लगा दी गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रचार में लगे है. उप चुनाव में हॅाट सीट इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा मानी जा रही है. जहां प्रेमचंद गुड्डू ने रविवार को इंडेक्स मेडिकल कॅालेज पहुंचकर तकरीबन 2 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर को जोड़ने का काम करने वालों का रंगे हाथों पकड़ा है. इंडेक्स मेडिकल कॅालेज पहुंच कर अपने समर्थकों के साथ गुड्डू ने काफी देर तक हंगामा किया वहीं,अधिकारियों को भी खरी खोटी सुनाई.
इंजीनियरिंग में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 20,875 तक पहुंचा, 11 हजार से ज्यादा ने भरी च्वाइस
बता दें कि कांग्रेस नेता ने प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी के नेताओं पर नकली मतदाताओं के नाम सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया. मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात भी कही है.
पटवारी और बीएलओ पर आरोप
गुड्डू ने पटवारी और बीएलओ पर आरोप लगाया कि चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए करीब 850 फर्जी मतदाताओं को जोड़ने का काम कर रहे थे. जिन्हें रंगे हाथों मैंने पकड़ा है. इस पूरे मामले की शिकायत खुड़ैल थाने में भी की गई है.
नोट के बदले वोट! शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल की फोटो वायरल, फिर EC पहुंची कांग्रेस
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करेंगे शिकायत
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि उनको सूचना मिली थी कि कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठकर बीजेपी नेता मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ रहे है. गुड्डू ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग और जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करने की बात कही है.