मुंगावली। शहर की बेटी दीपा की आंखों के ट्यूमर का इलाज अब दिल्ली एम्स में होगा। प्रशासन ने दीपा की सभी जांच रिपोर्ट और एप्वाइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा दिया है। जल्द ही दीपा के इलाज के लिए एम्स से नंबर आने वाला है। नंबर आने के बाद जिला प्रशासन उसे इलाज के लिए दिल्ली भेजेगा।
विधानसभा उपचुनाव के दौरान आमसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे। इस दौरान दीपा मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलने का प्रयास कर रही थी लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी उसे मिलने के लिए अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इससे परेशान होकर दीपा जोर-जोर से रोने लगी। मुख्यमंत्री ने उसे बुलाकर समस्या पूछी। इस पर उसने अपनी बात कही।
मुख्यमंत्री ने उसके पेपर चैक करने के बाद मंच से घोषणा की कि अब दीपा का इलाज उसके मामा कराएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एसडीएम राहुल गुप्ता और कलेक्टर अभय वर्मा ने उसे बुलाकर उसके कागज चैक कराए। आंखों की जांच करवाकर उसके पुराने पेपर चैक किए। इसके बाद प्रशासन ने उसके कागज दिल्ली एम्स में भिजवाए, जहां से जल्द ही उसे इलाज के लिए बुलाया जाएगा।
इलाज कराने से जल्द मैं ठीक हो जाऊंगी : दीपा
दीपा केवट ने बताया कि मैं बचपन से बहुत परेशानी झेल रही हूं लेकिन हार नहीं मानी। इस वर्ष फाइनल में आ चुकी हूं। मेरी आंख में ट्यूमर है। मुख्यमंत्री ने मेरे इलाज का वादा किया है। जल्द ही मैं ठीक हो जाऊंगी।
जन्म के दो दिन बाद से ही शुरू हो गई थी परेशानी
बूढे़ बालाजी मंदिर के पास रहने वाली दीपा केवट की परेशानियां जन्म के दो दिन बाद से ही शुरू हो गई थीं। जन्म के दो दिन बाद उसकी मां उसे छोड़कर चली गई। 10 वर्ष की आयु में उसके पिता की भी मौत हो गई। उसकी बड़ी दीदी शांति बाई और जीजा हल्के केवट उसे अपने घर ले आए जहां उसका पालन पोषण किया जा रहा है। अचानक उसकी आंख में तेज दर्द और सूजन आ गई।
परिजनों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया तो डॉक्टरों ने उसे भोपाल दिखाने को कहा। शहर के लोगों ने जनसहयोग से 1 लाख रुपए एकत्र कर उसका इलाज भोपाल में कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसकी आंख में ट्यूमर है, इसका इलाज दिल्ली एम्स या हैदराबाद में हो सकेगा। इसमें कम से कम 5 लाख रुपए का खर्च आएगा।
एम्स में जांच के लिए जल्द आएगा नंबर
हमने दीपा केवट के इस्टीमेट दिल्ली एम्स भेज दिए हैं। एम्स में जांच के लिए उसका कुछ दिन में ही नंबर आ जाएगा। एम्स के अधिकारियों ने बताया कि दीपा का नंबर जल्द आने वाला है, उसे इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया जाएगा।-अभय वर्मा, कलेक्टर अशोकनगर