जुबां पर गुस्सा, सिर्फ एक ही मांग-दरिंदाें काे फांसी दो; सामाजिक संगठनाें का इकबाल मैदान में तीन दिनी धरना शुरू

Posted By: Himmat Jaithwar
10/5/2020

भोपाल। जुबां पर गुस्सा, चेहरे पर झलकता खाैफ, हाथ में पकड़ी तख्ती पर लिखा था- अपराधियाें व हत्याराें काे जल्द फांसी की सजा दी जाए। यह नजारा रविवार काे इकबाल मैदान में दिए गए धरने में शामिल हुए स्कूली बच्चाें का था। आठवीं कक्षा की छात्रा, अदीना, दूसरी कक्षा की छात्रा आयशा समेत कई बच्चे भी उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विराेध में धरने पर बैठे। स्वयंसेवी संगठन भाेपाल की आवाज के आह्वान पर कई संगठनाें के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियाें ने इकबाल मैदान में धरना दिया।

बारी-बारी से दिया धरना
काेविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर धरना स्थल पर 15-15 लाेगाें का समूह बारी-बारी से धरने पर बैठ रहा था। दाेपहर 2 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला रात तक जारी रहा। संगठन के संयाेजक प्रवीण धाैलपुरे ने बताया कि धरने में मुस्लिम महासभा, सकल वाल्मीकि पंचायत के साथ सदब खान, शरण खरे, मुनव्वर खान, यूसुफ खान, इदरीस खान, राकेश श्रवण आदि शामिल रहे।

कार्रवाई की मांग...अजाक्स की महिला विंग के बैनर तले बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन
इधर, अजाक्स की महिला विंग के बैनर तले महिलाओं ने हाथरस में हुई घटना और यूपी पुलिस के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाेर्ड ऑफिस चाैराहा स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास इन महिलाओं ने कैंडल जलाकर अपराधियाें एवं हाथरस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में विंग की प्रांताध्यक्ष निर्मला पाटिल, संघ के जिलाध्यक्ष अशाेक बेन समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएं।



Log In Your Account