भोपाल: तकनीकी शिक्षा विभाग ने BE सहित विभिन्न कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. जहां पहले एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का समय 3 अक्टूबर शनिवार देर रात 11:45 तक था, वहीं अब छात्र आज 4 अक्टूबर तक अपना एडमिशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
बता दें कि शनिवार रात 11.45 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन होने थे, लेकिन एमपी ऑनलाइन का सर्वर बंद होने के कारण छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ी. विभाग ने छात्रों की समस्या का ध्यान रखते हुए तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक पहले राउंड में शामिल होने के लिए शनिवार शाम 6 बजे तक करीब 19,400 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था. दस हजार से अधिक छात्रों ने च्वाइस लॉक भी कर दी थी. जबकि सर्वर बंद होने के कारण कईछात्र च्वाइस लॉक भी नहीं कर सके.