सागर। लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव गुरुवार देररात भोपाल से लौटकर क्षेत्र में पहुंचे तो लोगों ने गढ़ाकोटा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर न मिलने की शिकायत की। यह सुनते ही रात 2.30 भार्गव स्कूटी से अस्पताल पहुंच गए। जहां न तो डॉक्टर थे और न ही स्टाफ व चौकीदार। अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली थी और वार्ड में 3 गर्भवतियां भर्ती थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की यह हालत देखकर मंत्री भार्गव ने नाराजगी व्यक्त की और सुबह होते ही सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर को अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने गढ़ाकोटा के साथ रहली और शाहपुर के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया, जहां ड्यूटी पर स्टाफ तो मौजूद था लेकिन मरीजों की व्यवस्थाओं में कई खामियां नजर आईं। सीएमएचओ ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, गढ़ाकोटा अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर समेत 11 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण न मिलने पर निलंबित करने की बात कही। वहीं देर शाम गढ़ाकोटा के अस्पताल में लापरवाही पर वार्डबॉय और एलएचवी को निलंबित करने के आदेश जारी किए। सीएमएचओ ने रिपोर्ट मंत्री को दी है।
ये हैं वे 11 अफसर-कर्मचारी, जो ड्यूटी पर नहीं मिले
डॉ. सुयश सिंघई,
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, रहली
लापरवाही 1 अक्टूबर की रात पीडब्ल्यूडी मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी डॉक्टर व स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। वहीं निरीक्षण में अस्पताल में गंदगी व अव्यवस्थाएं मिलीं। सीएमएचओ ने इन्हें दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा कि आप विकासखंड अधिकारी है लेकिन आप भी मरीजों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाएं लाने को कहते हैं।
डॉ. विकास राज, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा
लापरवाही 1 अक्टूबर की रात जब मंत्री भार्गव ने निरीक्षण किया तो डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। अनुपस्थित रहने की कोई सूचना नहीं थी, वहीं अन्य स्टाफ भी अस्पताल से गायब था। अस्पताल के प्रभारी होने के बाद भी गैर जिम्मेदाराना रवैया। इन्हें सीएमएचओ ने दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है।
प्रीति मिश्रा, एएनएम सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा
लापरवाही 1 अक्टूबर की रात जब मंत्री भार्गव ने निरीक्षण किया तो ड्यूटी पर मौजूद नहीं थीं। इन्हें सीएमएचओ ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।
लीलाबाई, स्वीपर सामु. स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा
लापरवाही सीएमएचओ द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी थी और ये बाहर की चप्पल पहनकर लेबर रूम में काम कर रहीं थीं।
नरेश वार्डबॉय,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा
लापरवाही 1 अक्टूबर की रात जब मंत्री भार्गव ने निरीक्षण किया तो ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश जारी किए हैं।
लक्ष्मी सेन, एलएचवी सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा
लापरवाही 1 अक्टूबर की रात जब मंत्री भार्गव ने निरीक्षण किया तो ड्यूटी पर मौजूद नहीं थीं। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश जारी किए हैं।
रजनी प्रजापति, फीडिंग डिमोस्ट्रेटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली
लापरवाही सीएमएचओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान एनआरसी के रिकॉर्ड में 10 बच्चे भर्ती थे, लेकिन हकीकत में सिर्फ 3 बच्चे ही मिले। इससे स्पष्ट होता है कि भर्ती बच्चों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जा रही है।
संध्या दुबे, केयर टेकर सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र रहली
लापरवाही सीएमएचओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान एनआरसी के रिकॉर्ड में 10 बच्चे भर्ती थे, लेकिन हकीकत में सिर्फ 3 बच्चे ही मिले। इससे स्पष्ट होता है कि भर्ती बच्चों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जा रही है।
गीता प्रजापति, स्टोर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली
लापरवाही सीएमएचओ द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ड्रिप सेट मौजूद नहीं थे। मरीजों को बाजार से खरीदने पड़ रहे हैं। जबकि स्टोर में इनकी उपलब्धता है।
नारायण अहिरवार, सपोर्ट स्टाफ रोगी कल्याण समिति, शाहपुर
लापरवाही सीएमएचओ ने 2 अक्टूबर को जब शाहपुर अस्पताल का निरीक्षण किया तो जगह-जगह पान व तंबाकू की पीक के निशान मिले। जबकि लोगों को गंदगी करने से रोकने और सफाई की जिम्मेदारी इन्हीं की है।
गीता अहिरवार, एएनएम शाहपुर
लापरवाही सीएमएचओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में गंदगी थी। पूर्व में पर्दे लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज दिनांक तक पालन नहीं किया गया।
व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होगी तो सोने नहीं दूंगा
मैं जब भोपाल से लौटा तो लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर न मिलने की शिकायत की। जिसके बाद मैंने रात में ही अस्पताल के निरीक्षण का निर्णय लिया। लेकिन यहां डॉक्टर से लेकर चौकीदार तक सब गायब थे। यह वाकई शर्मनाक स्थिति है। सीएमएचओ ने सभी को नोटिस जारी किए हैं। लेकिन अब मैं जब भी क्षेत्र में रहूंगा मैं या मेरे प्रतिनिधि लगातार अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। जब तक जनता के लिए क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं होंगी। न तो मैं सोऊंगा और न ही सोने दूंगा। - गोपाल भार्गव, लोक निर्माण मंत्री मप्र
मुझे सिर्फ सफाई व्यवस्था में खामियां मिली
मुझे मंत्री भार्गव के निरीक्षण की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुबह होते ही मैंने खुद गढ़ाकोटा समेत क्षेत्र के अन्य शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण किया है। तीनों अस्पतालों में फीवर क्लीनिक से लेकर स्टाफ तक सभी व्यवस्थाएं ठीक थी, लेकिन सफाई व्यवस्था में खामियां मिलीं। जिसके बाद 11 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं गढ़ाकोटा अस्पताल की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को निलंबित किया है।
- डॉ. एमएस सागर, सीएमएचओ