जोधपुर। कोरोना वायरस के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को देश में लाने के लिए सरकार काफी मुस्तैदी से काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का जत्था जोधपुर पहुंचा है। उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा। ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में हैं। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस की संख्या 54 तक पहुंच गई है। विदेशों से आ रहे भारतीय नागरिकों के आने से संख्या में और इजाफा होने की संभावना है। सरकार ऐतिहातन सभी नागरिकों को आर्मी के कैंप में रख रही है। यहां इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।
लोगों को आने लगा है गुस्सा
भारत सरकार की ओर से विदेशों में फंसे लोगों को भारत लाने पर देश के लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया में लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों की चिंता है। मगर, लॉकडाउन के चलते पिछले तीन दिनों से सड़कों पर फंसे यूपी, बिहार,उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों के लोगों की कोई चिंता नहीं है। देश के अंदर ही लोगों को रहने और खाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सरकार की ओर से लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने का कोई