फिर खराब होने लगी हवा, मई के बाद पहली बार 100 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

Posted By: Himmat Jaithwar
10/3/2020

भोपाल। मानसून की विदाई पास आते ही राजधानी की हवा में धूल और धुएं के प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया है। पिछले तीन दिन से पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह के अंदर ही परिवेशीय हवा की गुणवत्ता गुड कैटेगरी से मॉडरेट पॉल्यूटेड हो गई है। मई महीने के बाद यह पहला मौका है जब भोपाल का एंबिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 100 के पार गया है। शुक्रवार को यह 118 रहा।

गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता में 50 एक्यूआई तक की हवा श्वसन के लिए अच्छी और 100 एक्यूआई तक की हवा संतोषजनक होती है। 100 एक्यूआई पार होते ही यह प्रदूषित हवा की केटेगरी में आ जाती है। वहीं सरफेस लेवल पर आर्गन गैस का बढ़ता स्तर भी हवा की गुणवत्ता खराब कर रहा है। शुक्रवार को इसका अधिकतम स्तर 85 और दिनभर का औसत स्तर 69 एमसीएम पाया गया है।

बदलने लगे मौसम के तेवर- हवा बदली, बादल भी छंटे, अब कम हाेने लगा रात का तापमान
अक्टूबर शुरू हाेते ही शहर में माैसम के तेवर भी बदलने लगे हैं। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि नमी कम हाे गई। बादल भी छंट गए। हवा का रुख भी दक्षिण-पश्चिमी से बदलकर उत्तर-पश्चिमी हाे गया। इसके कारण रात के तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट हुई। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार काे दिन के तापमान में 0.9 डिग्री का इजाफा हुआ। ये मानसून की विदाई के पुख्ता संकेत हैं। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि रात का तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया, जाे सामान्य रहा। बादल नहीं हाेने से दिन में तीखी धूप भी चटकी। इसी वजह से तापमान में बढ़ाेतरी हुई। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 34.3 डिग्री दर्ज किया गया।



Log In Your Account