गांधी जयंती पर इंदौर में 113 बैक लेन, 4 आर गार्डन और चैंबर क्लीनिंग रोबोटिक मशीनों का उद्घाटन किया गया। संभागायुक्त डाॅ. पवन कुमार शर्मा ने कहा सफाई में पांचवीं बार नंबर 1 आने के लिए इंदौर को हर हाल में वाटर प्लस सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। सूरत हमसे लगभग 100 नंबर ही पीछे था। वाटर प्लस से ही हमें 200 नंबर की छलांग मिलेगी। इसके लिए जरूरी है कि नदी और नाले में किसी प्रकार का सीवरेज नहीं पहुंचने पाए। कलेक्टर मनीष सिंह ने वाटर प्लस सर्वे जीतने के गुर बताते हुए निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों से कहा कि लोगों को विश्वास में लोगे तभी जीत सकोगे।
डाॅ. शर्मा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ. शर्मा ने 6 बैक लेन और 4 आर गार्डन का रवींद्र नाट्य गृह से ही वर्चुअल टूर किया। संभागायुक्त डाॅ. शर्मा, कलेक्टर सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल को एनजीओ ह्यूमन मैट्रिक्स के सनप्रीत सिंह नेगी ने गोमा की फेल के केशव गार्डन का वर्चुअल टूर कराया। उन्होंने बताया किस प्रकार 6 टन सूखे वेस्ट का इस्तेमाल कर उद्यान संवारा। गांधी हॉल में पड़ी तोप को नए स्वरूप में ढालकर विंटेज वेपन के रूप में दर्शाया गया। वार्ड 9 वृंदावन कॉॅलोनी में बैक लेन का उद्घाटन स्थानीय बच्चों ने किया।
पांच रोबोटिक सीवर क्लीनिंग मशीन, लागत 2 करोड़ रुपए
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा हमने 113 बैक लेन को सुंदर व स्वच्छ बनाने का लक्ष्य हासिल किया है। अगला लक्ष्य 500 बैक लेन को स्वच्छ बनाने का है। इस मौके पर ड्रेनेज सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के सहयोग से 2 करोड़ की लागत से 5 रोबोटिक सीवर क्लीनिंग मशीन का शुभारंभ किया गया।
2015 की रणनीति दिलाएगी हमें वाटर प्लस का खिताब
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा 2015 में हमने ओडीएफ के लिए सुबह 5 बजे से निकलना शुरू किया। लोगों को समझाइश दी और ठेकेदारों ने भी रिकॉर्ड समय में शौचालय तैयार किए। इसी तर्ज पर सभी मिलकर कार्य करेंगे तो ही इंदौर वाटर प्लस का हकदार बनेगा, जिससे इंदौर को 7 स्टार रेटिंग प्राप्त होगी।