दबंगों ने महिला को घर में घुसकर पीटा, बीच रोड पर लाकर कपड़े फाड़े; रिपोर्ट करने पर परिवार समेत उड़ाने की धमकी दी

Posted By: Himmat Jaithwar
10/2/2020

बैतूल। बैतूल में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। घटना जिले के चिचोली तहसील के चूड़िया गांव की है। कुत्ते को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंगों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की, फिर उसे पीटते हुए बीच सड़क पर निर्वस्त्र तक कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षाें पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, दबंगों ने महिला को उड़ाने की धमकी दी है।

जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि कुत्ते को लेकर गांव के ही दबंग परिवार के सदस्यों से कहासुनी हो गई थी। तब विवाद शांत हो चुका था, लेकिन इसके बाद दोबारा आरोपी आए और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों में महिलाएं भी थी। सभी उसे खींचकर बीच सड़क पर ले आए और उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला का आरोप है कि दबंग परिवार के मुखिया ने उसे परिवार सहित उड़ा देने की धमकी भी दी है। महिला का कहना है कि आरोपी अब उसके परिवार पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं।

दबंगों की पिटाई से पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है।
दबंगों की पिटाई से पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है।

'कोरे कागज पर अंगूठा ले लिया'

महिला ने बैतूल एसपी से शिकायत की है। उसने पत्र में कहा- टेकरा निवासी सुरेश यादव घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो मारपीट करने लगा। इसके बाद सुरेश के साथ ही जगोती यादव, माया यादव और धमन्या के रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने मिलकर मुझे रोड तक घसीटते हुए ले गए। सड़क पर ले जाकर मुझे तब तक पीटते रहे, जब तक बेसुध नहीं हो गई। हमने चिचौली थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन वहां पर हम लोगों को डराकर समझौता करने के लिए मजबूर किया गया और कोरे कागज पर अंगूठा ले लिया।

पहले पुलिस ने मारपीट में दर्ज की थी रिपोर्ट

पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी मिली कि आदिवासी महिला के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे तो अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान लिए गए। धाराओं में भी इजाफा करने के साथ-साथ एससीएसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। खास बात ये है कि पुलिस ने घटना को लेकर सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन जब मीडिया के सामने महिला ने बयान दिया और मामला एसपी तक पहुंचा तो आनन-फानन में महिला सेल प्रभारी को अस्पताल भेज कर बयान लिए गए और धाराएं बढ़ाई गईं।

पुलिस ने महिला के खिलाफ भी केस दर्ज किया

चिचोली थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि इस मामले में सूरज, जमोती और माया के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला और उसकी बहन के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया है।



Log In Your Account