अमेरिका में 2 हजार से ज्यादा मौतें, ट्रंप बोले- क्वारनटीन की जरूरत नहीं

Posted By: Himmat Jaithwar
3/29/2020

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी है. एक तरफ जहां पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अमेरिका में अब तक यानी रविवार सुबह 9 बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है. वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,190 हो गई है. इसके अलावा 1,095 मरीज बीमारी से रिकवर हुए हैं.

सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं, जहां कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 672 लोगों की जान चली गई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फॉर्स ने न्यूयॉर्क में सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि क्वारनटीन की जरूरत नहीं है. आज रात सीडीएस इस बारे में फैसला लेंगे. बता दें कि अमेरिकी सरकार भारत में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बीच देश में फंसे अमेरिकी नागरिकों को निकालने की व्यवस्था कर रही है.



Log In Your Account