भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर जनता को साधने के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. यह वचन पत्र सिर्फ 28 सीटों के लिए है. इसमें सबसे बड़ी बात यह कि कांग्रेस ने कोरोना फैमिली के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है. यह नौकरी उस व्यक्ति के पारिवारिक सदस्य को मिलेगी जिसकी कोरोना से मौत हो गई है.
'वचन पत्र' के मुताबिक राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी होने पर छत्तीसगढ़ सरकार की गौधन योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस सरकार आने पर कोरोना को राजकीय आपदा घोषित किया जाएगा. साथ ही सरकार फुटकर व्यापारियों का 50 हजार तक का कर्ज माफ करेगी.
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होने हैं. जबकि नतीजे 10 नबंबर को आएंगे. कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि 4 सीटों पर अभी उम्मीद्वारों के नाम तय नहीं किए गए हैं.