कड़ी पूछताछ के दौरान अनुराग कश्यप ने पुलिस को क्या दिया जवाब

Posted By: Himmat Jaithwar
10/1/2020

नई दिल्लीः अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. अब पायल की शिकायत पर अनुराग से मुंबई के वर्सोवा थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है. लोगों का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने उनसे कहा था कि वह बिना अनुमति के मुंबई से बाहर न जाएं. बता दें कि अनुराग से पूछताछ के बीच पायल को मेडिकल के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है.

अनुराग ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
सूत्रों से पता चला है कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पुलिस के सवालों का जवाब देते हुए अपने पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया. अनुराग ने पुलिस को बताया कि मैं पायल घोष को सिर्फ पेशेवर रूप से जानता हूं. मेरी पायल से लंबे समय से कोई बातचीत या मुलाकात नहीं हुई है. 

वह आगे बताते हैं, ‘मेरी वर्सोवा स्थित घर पर उनसे न कोई मुलाकात हुई और न ही मैंने कभी उनका कोई यौन शोषण किया. मैं खुद चकित हो गया था जब मुझे पता चला कि पायल ने मेरे खिलाफ इस तरफ के आरोप लगाए हैं. ये सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं, इनमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है. ये शायद मेरे खिलाफ साजिश है. मैं इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हूं.’

कई संगीन धाराओं के तहत हुआ था केस दर्ज

मुंबई पुलिस की पूछताछ में आरोप सही लगने पर अनुराग को गिरफ्तार किया जा सकता है. बता दें कि पायल ने उनके खिलाफ 4 धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था. धारा 376 (I) यानी बलात्कार का आरोप, 354 यानी महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उस पर हमला करना, 341 यानी किसी महिला को गलत तरीके से रोकना और 342 यानी किसी को बंधक बनाना. इनमें से 376 गैर-जमानती धारा है



Log In Your Account