प्रदेश के 12% मतदाता करेंगे सरकार का फैसला, यह संख्या गोवा, त्रिपुरा, हिमाचल जैसे 10 राज्यों के कुल वोटर्स

Posted By: Himmat Jaithwar
10/1/2020

मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में करीब 64.20 लाख मतदाता अपना नया प्रतिनिधि चुनेंगे। यह संख्या न सिर्फ प्रदेश के कुल मतदाताओं का करीब 12.60 प्रतिशत है, बल्कि भारत के 10 राज्यों के कुल मतदाताओं से भी ज्यादा है। इनमें से ज्यादातर राज्य पूर्वोत्तर के हैं। हालांकि यहां विधानसभा की सीटें तो ज्यादा हैं लेकिन मतदाता कम हैं। 28 सीटों में सबसे ज्यादा मतदाता ग्वालियर पूर्व में और सबसे कम अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं।

28 सीटें जहां चुनाव हो रहे हैं , वहां कुल मतदाता

इन राज्यों में कुल मतदाताओं की तादाद भी इतनी नहीं

वोटर संख्या इन राज्यों में पिछले चुनावों के आंकड़े पर आधारित है। (स्रोत : निर्वाचन आयोग)
वोटर संख्या इन राज्यों में पिछले चुनावों के आंकड़े पर आधारित है। (स्रोत : निर्वाचन आयोग)



Log In Your Account