कीचड़ ओर गड्डो भरी सड़क से परेशान रहवासियों ने विरोध जताते हुए बीच सड़क पर किया पौधरोपण,महिलाए और बच्चे भी शामिल हुए आंदोलन में

Posted By: Himmat Jaithwar
9/27/2020

रतलाम. सीवरेज खुदाई के कारण जर्जर हुई सड़क से परेशान शक्ति नगर के रहवासियों ने आज कस्तूरबा नगर से शक्ति नगर को जोड़ने वाले मार्ग पर पौधरोपण कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर शक्ति नगर के रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

रहवासियों के अनुसार लगभग 3 माह पहले शक्ति नगर में सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था। इस के बाद सड़क को दुरुस्त नही किया गया। जिससे कि बारिश के कारण पूरा शक्ति नगर कीचड़मय हो गया, कीचड़मय होने से क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शक्ति नगर के रहवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम को अवगत करा कर सड़क दुरुस्त करने की मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। रहवासियों को कीचड़ ओर गड्डो भरी सड़क से ही गुजरना पड़ रहा था। इसी दौरान चार दिन पहले एक शव यात्रा लेकर जा रहे शव वाहन के कीचड़ में फस जाने से क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश बढ़ गया। परेशान शक्ति नगर के लोगो ने आज शक्ति नगर की मुख्य सड़क पर पौधरोपण कर दिया। रहवासी अपनी घोषणानुसार 12 बजे एकत्रित होकर पौध रोपण किया। रहवासियों ने नगर निगम और सीवरेज कम्पनी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। कालोनी के बच्चे भी पौध रोपण में बड़चकर हिस्सा लिया। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद पवन सोमानी, नवीन व्यास, पत्रकार विजय मीणा, किशोर सिंह कन्नू,दीपक शर्मा, जयदीप शर्मा, , प्रणय मीणा, नारायणदास, अजय चंद्रावत, संजय पंवार, अमित शर्मा, जयदीप चौहान, दीपक राव, सुंदरलाल भाटी, गुड्डू व्यास, अजय पाटीदार, सुरेंद्र मीणा, महेश रावल, अभिमन्यु व्यास, भारत शर्मा, बलवंत शर्मा, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, पंकज सिंह पंवार,नीलम पटेल, मंगला उपाध्याय, हंसुकुंवर, मंजू अग्रवाल, राजकुंवर चौहान, चंद्रकांता शर्मा, ममता व्यास, सहित बड़ी संख्या में महिलाये ओर बच्चे मौजूद थे।



Log In Your Account