BSNL ने लॉन्च किए 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान, 449 रुपए में मिलेगा 30Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा

Posted By: Himmat Jaithwar
9/27/2020

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। ये चारों प्लान 449 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए और 1,499 रुपए के हैं। इन सभी प्लान्स में यूजर को कॉलिंग और हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इन प्लान्स का फायदा ग्राहक 1 अक्टूबर से ले सकेंगे। ये सभी नए ब्रॉडबैंड प्लान 1 अक्टूबर से 90 दिनों तक वैध रहेंगे, जिसके बाद कंपनी इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा सकती है। ये प्लान BSNL ने प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किए हैं।

449 रुपए का प्लान
फाइबर बेसिक नाम के इस प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा मिलेगा। अगर यूजर समय से पहले अपने डाटा को खत्म कर देते हैं तो उनके इंटरनेट की स्पीड कम होकर 2Mbpsकर दी जाएगी। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

799 रुपए वाला प्लान
फाइबर वैल्यू प्लान में यूजर को 100Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान को सिर्फ एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लैंडलाइन से कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

999 रुपए वाला प्लान
फाइबर प्रीमियम नाम के इस प्लान में यूजर को 200Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी मिलता है। समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाएगी।

1499 रुपए वाला प्लान
फाइबर अल्ट्रा नाम के इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड के साथ 400जीबी डाटा मिलता है। समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा।इस के साथ यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी इस प्लान में मिलते हैं।

BSNL ने हाल ही में लॉन्च किए थे दो नए प्लान

BSNL का 499 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने कुछ ही दिन पहले 499 रुपए कीमत वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1 महीन की वैलिडिटी वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, यूजर्स को आईएसडी कॉल के लिए 1.20 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को मुफ्त में एक ई-मेल आईडी के साथ एक जीबी स्टोर स्पेस देगी।

BSNL का 1,299 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने नया 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1,299 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 22जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।



Log In Your Account