शादी समारोह में थोक में सप्लाय किया था नकली घी; ग्वालियर में प्रिंट कराए सांची, अमूल के स्टीकर, कोर्ट ने 30 सितंबर तक रिमांड पर भेजा

Posted By: Himmat Jaithwar
9/27/2020

इंदौर। सांची, अमूल जैसे ब्रांड की आड़ में नकली घी बनाने और सप्लाय करने वाले अशरफ अली को कोर्ट ने 30 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया है। आरोपी ने कबूला है कि जो भी घी बनाया है, उसे शादी-ब्याह और बड़े आयोजनों में खपाया है। उसके पास से मिले रजिस्टर में खजराना इलाके के ही कुछ व्यापारी और आसपास के ग्रामीण अंचलों के व्यापारियों के नंबर मिले हैं।

एसपी विजय खत्री ने बताया आरोपी 2018 में ऑटो रिक्शा चलाता था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने एक व्यक्ति के कहने पर नकली घी का कारोबार शुरू किया। अमूल, सांची और नोवा कंपनी के स्टीकर ग्वालियर से तैयार कराए जाते थे। एसपी का कहना है कि ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर वह ग्वालियर में कहां से बनवाता था, इस बात को लेकर टीम पूछताछ कर रही है।

नकली नमक व मक्खन भी बनाया

  • ग्वालियर का अजीत नामक व्यक्ति नामी कंपनियों के स्टीकर प्रिंट करके देता था। वही घी के खाली टिन, डिब्बे भी बस से भेजता था।
  • दो साल में सबसे ज्यादा नकली घी आरोपी से इंदौर के जितेंद्र जैन ने लिया और बड़े शादी समारोह में खपाया है।



Log In Your Account