इंदौर में एक ही दिन में 22 प्रतिशत की दर से रिकॉर्ड 478 संक्रमित मिले, हर 100 में से 22 मरीज पॉजिटिव मिले

Posted By: Himmat Jaithwar
9/27/2020

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इसके संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 21.96 प्रतिशत की दर से 478 नए संक्रमित मिले हैं। अप्रैल के बाद अब सबसे तेज़ गति से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इंदौर में मार्च से अब तक कुल संक्रमण की दर 7.59 प्रतिशत है। राहत की बात यह है कि इस माह का मरीजों का रिकवरी रेट (ठीक होने वाले) बढ़कर 92.59 प्रतिशत हो गया है।

जिले में इस महामारी के पिछले छह महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक तादाद है। जानकारी के अनुसार 478 मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 22,607 हो गई है। अब तक कुल 2, 90, 596 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

26 दिन में 147 मरीजों की जान गई

  • कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 545 पर पहुंच गई है। सितंबर के 26 दिनों में 147 संक्रमित मरीज जान गंवा चुके हैं। मरीजों की मृत्यु दर 1.56 फीसद के स्तर पर है।
  • अब तक 17 हज़ार 932 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इस हिसाब से रिकवरी रेट 79.32 प्रतिशत हो चुका है। हालांकि यह राष्ट्रीय औसत से कम है।
  • जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 4,130 है। इनमें होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीज भी शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

अब तक की स्थिति

अप्रैल

  • संक्रमण दर - 30.57
  • डिस्चार्ज रेट - 06.06

मई

  • संक्रमण दर - 9.72
  • डिस्चार्ज रेट - 43.16

जून

  • संक्रमण दर - 02.46
  • डिस्चार्ज रेट - 69.56

जुलाई

  • संक्रमण दर - 05.28
  • डिस्चार्ज रेट - 72.58

अगस्त

  • संक्रमण दर - 07.59
  • डिस्चार्ज रेट.- 68.55

सितंबर

  • संक्रमण दर - 12.62
  • डिस्चार्ज रेट - 92.59



Log In Your Account