टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में फिर एक बार सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ वीकेंड में नजर आएंगे। सलमान 1 अक्टूबर से ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग शुरू करेंगे मगर इसी बीच उन्हें कोरोना काल में शूटिंग करने का डर भी सता रहा है। एक्टर का कहना है कि सेट पर सावधानी रखने के बावजूद कई लोग आस-पास रहते हैं ऐसे में खतरा रहता है। उनके घर में आयुष और अर्पिता की न्यूबॉर्न बेटी आयत भी है जिसके साथ वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।
जल्द ही शूटिंग शुरू करने पर अपने विचार सामने रखते हुए सलमान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे शूट पर जाने का डर है। हर कोई सेट पर पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स पहनकर सावधानी बरत रहा है लेकिन इसके बाद भी माइक ठीक करने वाला मेरे करीब रहता है। वो इतने करीब रहता है कि लगता है किसी भी पल मुझे किस कर लेगा। मुझे अब सर्दी, खासी और यहां तक किस से भी डर लगता है'।
परिवार के अलावा भी घर में हैं सीनियर सिटिजन
आगे सलमान बताते हैं, 'मैं शूट से डरा हुआ हूं क्योंकि मेरे घर में एक न्यूबॉर्न है। मेरी बहन अर्पिता और आयुष की बेटी आयत मेरी भांजी और फिर मेरे माता-पिता और हेलन आंटी भी हैं। इनके अलावा मेरे घर में और भी सीनियर सिटिजन और दोस्त हैं। मुझे लगता है अगर हम संक्रमित होते हैं तो हम मैनेज कर लेंगे मगर जब पैरेंट्स और बच्चो पर बात आती है तो मैं डर जाता हूं'।
दूसरों के रोजगार के लिए शूटिंग करने को राजी हुए सलमान
सलमान खान का मानना है कि इस महामारी के चलते कई लोगों की जान चली गई और कई लोग भूख से मर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शो की शूटिंग करने में खुशी होगी क्योंकि इससे कई लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। सलमान चाहते हैं कि लोग जल्द से जल्द काम पर लौटें और कमाना शुरू करें।
बताते चलें कि बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर होने जा रहा है। सलमान इसके दो दिन पहले 1 अक्टूबर को फिल्मसिटी में शूटिंग करेंगे। इससे पहले शो में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट्स ने पहले ही अपनी ग्रैंड प्रीमियर परफॉर्मेंस की शूटिंग शुरू कर दी है।