शिवराज ने कहा- यदि यह लाेन चुकाया ताे अगली बार दाेगुनी राशि देंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
9/25/2020

प्रदेश में सौंदर्यीकरण के नाम पर स्ट्रीट वेंडरों को उनके व्यवसाय करने के स्थान से नहीं हटाया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटों हॉल में ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों के ऋण वितरण कार्यक्रम में कही। इस दाैरान उन्हाेंने 20 हजार स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रुपए की लोन राशि दी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि आपकी मेहनत पर विश्वास है इसलिए आपके ऋण की गारंटी ले रहा हूं और इसका ब्याज भी सरकार ही चुकाएगी। 10 हजार रुपए का यह ऋण चुकाने पर अगले वर्ष दाेगुनी राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर, शहडोल और गुना के स्ट्रीट वेंडरों से बातचीत भी की।

पहले मजदूरी करता था, अब मामा फुल्की सेंटर
शहडोल की ग्राम पंचायत महोत्रा के रामबिहारी विश्वकर्मा ने शिवराज काे बताया कि वे पहले मजदूरी करते थे। अब फुल्की का ठेला लगाते हैं और उसका नाम मामा फुल्की सेंटर है। इंदौर जिले की ग्राम पंचायत रिंगनौदिया में सब्जी का ठेला लगाने वाले मुकेश से सीएम ने कहा कि लोन की किश्त ठीक से चुकाना, ताकि फिर दाेगुनी राशि का लोन ले सको।



Log In Your Account