रायपुर: स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद भी शासन से आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलने और नियमितीकरण नहीं किए जाने पर सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा. इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से जुड़े संविदा स्वास्थ्यकर्मियों पर बर्खास्तगी के साथ FIR भी दर्ज की जाएगी. वहीं, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा सहित कई अन्य को कल ही बर्खास्त कर दिया गया था.
आपको बता दें कि संविदा पर काम करने वाले राज्यभर के स्वास्थ्य कर्मचारी शनिवार से ही सामूहिक हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और कोरोना मरीजों को समय पर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर ना जाए, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपील की थी.