भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली बादल की निशानदेही पर पुलिस ने कान्हा नेशनल पार्क के जंगलों से गड्डो में डंप की गई तीन रायफल समेत नक्सली साहित्य की 25 किताबें बरामद की है. फिलहाल नक्सलियों के अन्य ठिकानों का पता लगाने के पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बालाघाट पुलिस अधीक्षक एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी नक्सली की मौजूदगी में सोमवार को जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम को नक्सली साहित्य सहित 12 बोर के 43 राउंड, एसएलआर के 13 राउंड, 303 के 15 राउंड, 18 नग सिंगल शाट, 12 बोर फुल थ्रू वन और कुल्हाड़ी बरामद हुई.
एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक फिलहाल गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर नक्सलियों की धर पकड़ तेज कर दी गई है. इसके लिए जंगलों में सर्चिंग अभियान भी तेज कर दी गई है. साथ ही आस-पास के इलाकों में पुलिस बल को भी एक्टिव कर दिया गया है.