जबलपुर. जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में गन कैरिज फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई। जब तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। सभी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में 130 मिमी तोप के हाइड्रोलिक सिस्टम में नाइट्रोजन गैस भरते वक्त हादसा हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि थोड़ी देर के लिए आसपास धुंआ और आग की लपटों के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
एसपी सिटी रांझी देवेश पाठक ने बताया कि दोपहर कर्मचारी वर्कशॉप में सुधार कार्य में जुटे थे, तभी अचानक नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर फट गया। सेना का जवान हवलदार कालूराम (45) की मौत हो गई और 3 अन्य कर्मचारी झुलस गए।
19 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में भी लगी थी आग
इससे पहले बीते 19 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ओएफके में भीषण हादसा हो गया था। फैक्ट्री के सेक्शन एफ 2 की बिल्डिंग नंबर 147 में आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया और फिर पूरी बिल्डिंग उड़ गई थी।। तब बताया जा रहा था कि जिस समय ये विस्फोट हुआ, उस वक्त सेक्शन और बिल्डिंग में कोई कर्मचारी नहीं था।