Infinix Smart 4 Plus और Infinix Note 7 की सेल आज फ्लिपकार्ट पर

Posted By: Himmat Jaithwar
9/22/2020

नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने हाल ही में अपना Infinix Note 7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। आज इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Infinix Smart 4 Plus को भी आज खरीदने का मौका है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Infinix Smart 4 Plus: स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स के इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.95 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर व एआई लेंस हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।



Log In Your Account