टेरिटोरियल फाइट के कारण घायल हुआ था तेंदुआ, अब पता लगाएंगे कैसे गई आंखो की रोशनी

Posted By: Himmat Jaithwar
9/22/2020

टेरिटोरियल फाइट में घायल हुए तेंदुए को इंदौर के चिड़ियाघर से सोमवार को वन विहार लाया गया। दोपहर 12.30 बजे तेंदुए का सीटी स्कैन जहांगीराबाद स्थित राज्य पशु चिकित्सालय में किया गया। यह देश में पहला मौका है जब किसी तेंदुए का सीटी स्कैन किया गया। दोपहर तीन बजे वन विहार के डॉ. अतुल गुप्त ने उसे एंटी डोज देकर उसे रिवाइव किया। हालांकि वन्य प्राणियों में यह प्रक्रिया दूसरी बार अपनाई गई है। इसके पहले 2011 में वन विहार की भालू सेरेना का सीटी स्कैन किया गया था। वन विहार के डायरेक्टर कमलिका मोहंता का कहना है कि रिपोर्ट नहीं आई है। तेंदुए को सीटी स्कैन के बाद वापस इंदौर भेज दिया गया है।

ऐसा पहली बार-वन विहार के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुदेश बाघमारे का कहना है कि सामान्यत: टेरिटोरियल फाइट में बिग कैट में दोनों में से एक की मौत हो जाती है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी तेंदुए की आंखों की रोशनी गई है। सीटी स्कैन से यह पता लगाने कि कोशिश की गई कि सिर में किस तरह की चोट लगने से उसके आंखों की रोशनी गई है।



Log In Your Account