राहगीर को पर्स देकर 20 साल के लड़के ने बड़े तालाब में छलांग लगाई; गोताखोरों ने बचा लिया, पुलिस से बोला- पैर फिसल गया, सवालों का जवाब नहीं दे पाया

Posted By: Himmat Jaithwar
9/22/2020

भोपाल के वीआईपी रोड से एक युवक ने राहगीर के हाथ में पर्स देते हुए बड़े तालाब में छलांग लगा दी। यह देखकर लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे पास ही मौजूद गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंचे और वह भी उसके पीछे से पानी में कूद गए। वह बाहर निकलने को तैयार नहीं था, लेकिन किसी तरह गोताखोर उसे पानी से बाहर निकालकर लाने में सफल हुए। इसके बाद उसे वहां से थाना भेजा गया। लेकिन, थाने पहुंचते ही युवक बोला- वह तो आइसक्रीम खा रहा था। उसका पैर फिसल गया। वह खुदकुशी नहीं कर रहा था, लेकिन राहगीरों का कहना है कि वह खुद ही पानी में कूदा था। पुलिस ने बिना तफ्तीश के बाद युवक को परिजन को सौंप दिया।

घटना भोपाल के कोहेफिजा थाने क्षेत्र की बताई गई है। सोमवार रात वीआईपी रोड पर आम दिनों की तरह लोग चहल-कदमी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसने एक राहगीर के हाथ में अपना पर्स थमा दिया। इससे पहले कि वह कुछ बोल पाता, युवक पानी में कूद गया। लोगों के चिल्लाने पर कुछ दूरी पर मौजूद गोताखोर तत्काल वहां पहुंचे और उन्होंने भी पानी में छलांग लगा दी। डूबते हुए युवक को गोताखोर किसी तरह बचाकर बाहर ले आए। अब तक कोहेफिजा पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस युवक को थाने ले गई।

युवक का कहना- आइसक्रीम खाते समय गिर गया

आष्टा निवासी 20 वर्षीय राजकुमार मालवीय ने बताया कि उसके दादा यहां एडमिट हैं। वह उन्हें ही देखने आया था। समय मिलने पर वह वीआईपी रोड घूमने आ गया था। आइसक्रीम खाते समय पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। थाना पुलिस ने भी युवक के बयान को ही सही मानते हुए उसे उसके पिता के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की कोई तफ्तीश तक नहीं की।

राजकुमार का बयान संदिग्ध है

सीएसपी शाहजहांनाबाद नागेंद्र पटैरिया ने बताया कि देर रात की घटना है। राजकुमार का कहना था कि उसका पैर स्लिप हो गया और वह तालाब में गिर गया। यह बयान कुछ संदिग्ध लग रहा है। रैलिंग की ऊंचाई और घटनास्थल को देखते हुए फिसलने की संभावना नहीं है। एक वीडियो में लोग भी उसके छलांग लगाने की पुष्टि कर रहे हैं। इस संबंध में एक बार फिर युवक से बात करेंगे, ताकि घटना का सही सही कारण सामने आ सके। इससे उसकी काउंसलिंग भी की जा सकेगी।

पुलिस ने यह सवाल तक जानने जरूरी नहीं समझे

  • आखिर राजकुमार वीआईपी रोड कैसे पहुंचा?
  • पानी में उसके अनुसार गिरने से पहले उसने अपना पर्स राहगीर को क्यों दिया?
  • आखिर उसका पैर कैसे फिसला?
  • क्या प्रत्यक्षदर्शी झूठ बोल रहे हैं?



Log In Your Account