भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है। सभी नेताओं द्वारा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में दौरा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। वही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर तीन दिन के लिए एमपी दौरे पर हैं।
इन क्षेत्रों में करेंगे प्रचार
24 सितंबर को सिंधिया मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार करेंगे।25 सितंबर को बमोरी, सुरखी और सांची में सभाएं करेंगे।वहीं 26 सितंबर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
चुनावी सभा करके दिल्ली रवाना हो जाएंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 सितबंर को एमपी आएंगे और उसी दिन प्रदेश के मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार करेंगे। इसके बाद अगले दिन 25 सितंबर को बमोरी, सुरखी और सांची में करेंगे सभाएं करेंगे और फिर
26 सितबंर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या में चुनावी सभा करके दिल्ली रवाना हो जाएंगे।