गृहमंत्री नरोतम मिश्रा ने कहा- लोगों को सावधानी के साथ प्रतिदिन आदत डालनी होंगी, लॉकडाउन स्थायी निदान नहीं है, अभी विचार नहीं

Posted By: Himmat Jaithwar
9/21/2020

मध्यप्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। लोगों को अब सावधानी के साथ प्रतिदिन इसकी आदत डालनी होगी। यह कहना है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का। उन्होंने कहा कि कोरोना बढ़ रहा है। अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। हां एक दर्जन से अधिक मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। करीब 30 से अधिक विधायक भी संक्रमित निकल चुके हैं। सभी को अपना ध्यान रखना होगा। हमें इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी। कोरोना की छाया में सावधानी का नाम बुद्धिमानी है।

गृहमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन कोई स्थायी निदान नहीं है। इसके दुष्परिणाम भी हम झेल चुके हैं। लोगों को अब इसके साथ ही चलने की आदत डालनी होंगी। उन्होंने कहा कि 30 से अधिक विधायक संक्रमित हो चुके हैं। हमारे एक विधायक तो दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

ऐसे में यह हम सबको समझना होगा। अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इसकी गंभीरता को जानना और पहचानना सभी को जरूरी है। अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होंगी। क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला है। ऐसे में जितना हम सावधानी रखेंगे, उतनी ही इससे दूर रहेंगे। दूसरी की बातों में आकर लापरवाही न बरतें। अब लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।



Log In Your Account