बाजार में नजराना मांगने पर किन्नरों ने नकली किन्नर को लाठियों से पीटा, सिर के बाल काटे

Posted By: Himmat Jaithwar
9/21/2020

खंडवा। इतवारा बाजार में रविवार दोपहर नजराना मांग रहे दो नकली किन्नरों की असली किन्नरों ने जमकर पिटाई की। किन्नरों के हाथ में लाठियां देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर सवा दो बजे शनि मंदिर के पास तीन ऑटो रुके, उसमें से करीब 20 किन्नर लाठियां लेकर उतरे। इस दौरान करिश्मा किन्नर व उसका साथी बाजार में लोगों से नजराना मांग रहा था। किन्नरों ने सबूत बतौर पहले उसका वीडियो बनाया। ऑटो से बाहर निकलने पर रेखा गुरु और उसके चेले करिश्मा के पास पहुंचे। इस दौरान विवाद की स्थिति होने पर करिश्मा और उसके साथी की लाठियों से पिटाई की। चारों तरफ से घेरकर किन्नरों ने जमकर मारा। इस दौरान करिश्मा और साथी की चोटी और बाल काटकर कपड़े फाड़ दिए। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनके मोबाइल छीन लिए, लेकिन बाद में वापस भी कर दिए। पिटाई के बाद घायल किन्नरों को ऑटो में डालकर कोतवाली ले गए। यहां भी जमकर विवाद हुआ। किन्नर रेखा गुरु ने कहा कि शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किन्नरों के रूप में नकली किन्नर, बहरुपिये घूम रहे हैं। ये किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं। अगर नकली किन्नर कहीं भी नजराना मांगते पाए गए तो उनकी इसी तरह से पिटाई की जाएगी। मामले को लेकर मोघट थाना पुलिस ने फरियादी करिश्मा पिता रामप्रकाश निदाने निवासी गांधी नगर की शिकायत पर आरोपी रेखा गुरु निवासी दुबे कॉलोनी, सितारा निवासी सूरजकुंड, पलक निवासी चिड़िया मैदान, माला निवासी छनेरा के खिलाफ केस दर्ज किया।



Log In Your Account