दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की शाम की है। देर रात परिजनों ने पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को जबेरा अस्पताल से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से परिजन वापस जबेरा अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित बच्ची को बाहरी हिस्से में चोटें होना बताया गया है। जबेरा क्षेत्र में छह माह के भीतर मासूम से दरिंदगी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले अप्रेल में एक छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी आंखें जख्मी कर दी गई थीं। उस घटना को लाेग भुला नहीं पाए थे कि दूसरी घटना ने लोगों का दिल दहला दिया।
जानकारी अनुसार आदिवासी परिवार की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक प्रमोद 19 निवासी कटंगी पड़िया दूर का रिश्तेदार है। जो इसके पहले दो बार घर आया था और तीसरी बार शनिवार की शाम शराब के नशे में बच्ची के घर पहुंचा था, जहां बच्ची की मां रिश्तेदार की खातिरदारी करने में जुटी थी, उसने खाना बनाने की तैयारी शुरू की और सब्जी लेने के बाजार चली गई, इसी बीच आरोपी ने मौका पाकर मासूम को खिलाते समय दुष्कर्म कर दिया और मां के घर लौटने से पहले ही भाग गया। जब बच्ची की मां घर आई तो बच्ची रोते हुए मिली और ब्लीडिंग हो रही थी। बच्ची का पिता घर पर नहीं था, जब पिता घर पहुंचा तो परिजन बच्ची के साथ थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
इसके बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल से इलाज के बाद परिजन वापस जबेरा अस्पताल में इलाज कराने की बात कहते हुए बच्ची को ले गए और जबेरा अस्पताल में इलाज शुरू कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। देर रात आरोपी को जबेरा से करीब दस किमी दूर झलौ गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट, 376 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
दोपहर में पहुंचे डीआईजी
घटना की सूचना मिलने पर सागर रेंज के डीआईजी रविशंकर डेहरिया पीड़िता के गांव पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की। इस बीच उन्होंने मीडिया को घटना की जानकारी देते समय पीड़िता की पहचान उजागर कर दी। डीआईजी ने बताया कि दो वर्ष की बच्ची के साथ अनजान रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया है, बच्ची इलाजरत है, एडिशनल एसपी ने मुझे सूचना दी थी, तत्काल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया था, टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू करवाई गई थी और उसे गिरफ्तार किया गया, जो शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची के पिता की पहली पत्नी के मायके से रिश्तेदार लगता है।
क्षेत्रवासी आरोपी की कर रहे थे तलाश
घटना के बाद से आक्रोशित समाज के लोग और क्षेत्रवासी आरोपी की तलाश कर रहे थे और आरोपी के पकड़े जाने पर उसके गुप्तांग को भंग करने और उसका जुलूस निकालने की तैयारी में थे, लेकिन उसके पहले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वरना आरोपी काे क्षेत्रवासी ही सजा दे देते।