दुबई से 91 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंची स्पेशल फ्लाइट, रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट पर ही 7 यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ

Posted By: Himmat Jaithwar
9/21/2020

कोरोनाकाल के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को देश में लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार अलसुबह 4 बजे दुबई में फंसे भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे 91 भारतीय इंदौर पहुंचे तो सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग समेत मेडिकल जांच की गई। इसके बाद इन्हें 14 दिन के होम क्वारैंटाइन पर घर भेज दिया गया।

यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते मेडिकल टीम के सदस्य।
यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते मेडिकल टीम के सदस्य।

देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट (इंदौर एयरपोर्ट) प्रबंधन के अनुसार, वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की एक फ्लाइट 91 यात्रियों को लेकर दुबई से इंदौर विमानतल पर उतरी। इनमें से 84 यात्री कोरोना रिपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर उतरे। वहीं, 7 यात्री ऐसे थे, जिसके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं थी। उनके एयरपोर्ट पर ही टेस्ट किए गए। इसमें सभी 7 यात्री निगेटिव पाए गए। इस प्रकार सभी निगेटिव यात्रियों को 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने का कहते हुए एयरपोर्ट से रवाना किया गया। इनमें 27 यात्री इंदौर के थे। जबकि 64 यात्री अन्य जिलों के रहने वाले थे। अब तक कुवैत, लंदन, किर्गिस्तान, मास्को आदि से भी फ्लाइट आ चुकी हैं।

इंदौर के 27 यात्रियों को होम क्वारैंटाइन पर भेजा।
इंदौर के 27 यात्रियों को होम क्वारैंटाइन पर भेजा।



Log In Your Account