नाबालिग़ युवती से जंगल में आरोपी ने किया दुष्कर्म ,पुलिस ने किया केस दर्ज

Posted By: Himmat Jaithwar
9/20/2020

रतलाम। रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग़ युवती से दुष्कर्म का मामला समाने आया है। जहां आरोपी ने एक नाबालिग़ युवती से जंगल में दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर फ़रार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच कर रही उप-निरीक्षक निशा चौबे ने बताया कि डीडी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा निवासी आरोपी मुकेश पिता देवदा ने बोरदा से कुछ देर स्थित एक जंगल में मवेशी चरा रही नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद युवती काफी डर गई थी और दो दिन के बाद अपनी परिजनों को जानकारी दी।

घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती परिजन के साथ डीडी नगर थाने पहुंची और अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। फ़िलहाल आरोपी की सही उम्र जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने फ़रार आरोपी मुकेश के खिलाफ धारा 376 ,506 तथा पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।



Log In Your Account